Yamaha Ray ZR 125 Scooter Review: यामाहा कंपनी का 125cc का सबसे खूबसूरत डिजाइन वाला स्कूटर है जो पूरी तरह से मार्केट में अच्छी बिक्री कर रहा है। होंडा के द्वारा निकाला गया एक्टिवा को पूरी तरह से टक्कर देने की कोशिश कर रहा है और यह होंडा की तुलना में ज्यादा एवरेज प्रदान करता है और साथ में पावरफुल इंजन भी दिया गयाहै। डिजिटल फीचर के रूप में सभी प्रकार के डिजिटल फीचर मिलने वाले हैं साथ में बड़ा सा पेट्रोल टैंक दिया गया है और बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है अगर इस स्कूटर को खरीद रहे हैं तो उससे पहले इसके बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर ले ताकि आपको पूरी तरह से मदद मिले।

Yamaha Ray ZR 125 का पावर और इंजन
Yamaha Ray ZR 125 स्कूटर में 125 सीसी का इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 8.04ps का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 6500 तक जाता है। मैक्सिमम टॉर्क 10.3nm का जनरेट होता है और आरपीएम मीटर 5000 तक पहुंचता है। 1 लीटर पेट्रोल में 52 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है और टॉप स्पीड इस स्कूटर की 90 किलोमीटर तक की है और सिंगल सिलेंडर के इंजन दिया गया है जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल किया गया है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 5.2 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 1.3 लीटर का।
Yamaha Ray ZR 125 का दमदार सस्पेंशन और ब्रेक
फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क है। रियर सस्पेंशन यूनिट स्विंग का है। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में फ्रंट ड्रम 130mm और रियल ड्रम 120mm का दिया गया है। 12 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट और रियल में भी 10 इंच का एलॉय व्हील दिया गया। फ्रंट टायर 90/90 का और रियल टायर 110/90 का दिया गया है। ट्यूबलेस टायर बहुत ही हाई क्वालिटी के दिए गया है।
Yamaha Ray ZR 125 का डाइमेंशन और चेचिस
Yamaha Ray ZR 125 में स्टैंडर्ड वारंटी के रूप में 2 साल मिलने वाले हैं जिसमें आप 24000 किलोमीटर तक चला सकते हैं और 5 फ्री सर्विसिंग दी गई है। स्कूटर का वजन 99 किलोग्राम है और सीट हाइट 785mm और ग्राउंड क्लीयरेंस है 145mm और लेंथ 1880mm दिया गया है।
Yamaha Ray ZR 125 का डिजिटल फीचर और कीमत
Yamaha Ray ZR 125 में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एनालॉग और ऑटो मीटर एनालॉग और स्पीडोमीटर एनालॉग और फ्यूल गेज डिजिटल दिया गया है। आजाद वनिक लाइट इंडिकेटर दिया गया है और टेकोमीटर एनालॉग दिया गया है और ट्रिप मीटर एक एनालॉग दिया गया है। क्लॉक दिया गया है और हेडलाइट हाइलोजन बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट हाइलोजन बल्ब का और टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब का दिया गयाहै।किक और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है और इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1.10 लाख है।
Read More:
Aprilia RS 660 Quick Review: कावासाकी मोटरसाइकिल से भी कीमत ज्यादा है,जानिए खासियत
