Vivo IQOO Neo9S Pro Plus Review: यह एक बहुत ही अच्छा एडवांस फीचर लोडेड 5G स्मार्टफोन है जिसे 11 जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया और इसमें बहुत ही अच्छी क्वालिटी का डिस्प्ले दिया गया है और बड़ी सी बैटरी बैकअप दी गई है जिसकी मदद से लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल कर पाएंगे और इस फोन की कीमत भी बजट सेगमेंट पर है ज्यादा कीमत भी नहीं है और फीचर भी एडवांस लेवल का दिया गया है अगर खरीद रहे हैं तो उससे पहले इसके बारे में जानकारी पढ़ें।

Vivo IQOO Neo9S Pro Plus का डिस्प्ले
स्मार्टफोन में डिस्प्ले के रूप में 6.78 इंच का बड़ा सा डिस्प्ले दिया गया जिसमें अमोलेड का पैनल इस्तेमाल किया गया और पैनल में 1 बिलियन कलर कांबिनेशन इस्तेमाल किया गया साथ में डिस्प्ले में एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट दिया गया है। 144hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और स्क्रीन से बॉडी रेशों 89.7 परसेंट का दिया गया है। 453ppi का पिक्सल डेंसिटी है। 1260*2800 पिक्सल का रेजोल्यूशन है।
Vivo IQOO Neo9S Pro Plus कैमरा फीचर
स्मार्टफोन में कैमरा फीचर के रूप में डुअल कैमरे का जबरदस्त कैमरा दिया गया जिसका पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का दिया गया जिसमें एलईडी फ्लैश और पैनोरमा फीचर और वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए बहुत ही ज्यादा एडवांस लेवल का फीचर दिया गया है जैसे की 4K और 8k और फुल एचडी का। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग केवल फुल एचडी का कर पाएंगे।
Vivo IQOO Neo9S Pro Plus का परफॉर्मेंस फीचर
ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 14 दिया गया जिसमें कस्टम यूआई में ओरिजिन 4 os किया गया है। सीपीयू के रूप में ऑक्टा कोर का प्राइमरी क्लॉक 3.3 और सेकेंडरी क्लॉक 3.2 दिया गया है। चिपसेट के रूप में बहुत ही ज्यादा लेटेस्ट चीज से इस्तेमाल किया गया जो बहुत ही हाई लेवल के गेमिंग में भी बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस करके देगा जो है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3। जीपीयू एड्रीनो 750 है।
Vivo IQOO Neo9S Pro Plus का बैटरी और कीमत
इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट अंडर डिस्पले का दिया गया है जिसमें बैटरी के रूप में 5500 का बैटरी दिया गया फास्ट चार्जर 120 वाट का जो फोन को 28 मिनट में पूर्ण तरह से चार्ज कर देता है और ब्लू और वाइट और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया इसकी कीमत 380 यूरो है।
Read More:
