Ola S1 Pro Most Selling Electronic Scooter review: यह वाला मॉडल पूरे भारत में सबसे ज्यादा बिक्री करता है क्योंकि इसमें सबसे खास फीचर है इसका रीडिंग मोड जो की एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर 176 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं,और इसकी कीमत भी बहुत ही ज्यादा है इसलिए इतना सारा एडवांस लेवल का फीचर्स दिया जाता है और इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को खरीदने से पहले इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी जरूर प्राप्त करें क्योंकि इसकी अब कुछ शिकायत भी आ रही है मार्केट में इसके बारे में जानना आपको बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

Ola S1 Pro का पावर और परफॉर्मेंस
Ola S1 Pro अधिकतम पावर 11 किलोवाट का जनरेट करता है और रेटेड पावर 5.5 किलोवाट का दिया गया है और अधिकतम टॉर्क 58nm का जनरेट करता है। एक बार पूर्ण तरह से चार्ज करने पर 176 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं और टॉप स्पीड 117 किलोमीटर की है और चार्ज होने में लगने वाला समय 6.5 घंटे का है। फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड है और बैट्री कैपेसिटी 3 किलोवाट की है और ip67 का प्रोटेक्शन दिया गया है और चार्जर आउटपुट 750वाट का है।
Ola S1 Pro का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में फ्रंट ब्रेक डिस्क दिया गया है और रियल ब्रेक भी डिस्क दिया गया है। फ्रंट सस्पेंशन ट्विन टेलिस्कोप का और रियर सस्पेंशन मोनोशॉक का है। 12 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में दिया गया है और 12 इंच का एलॉय व्हील रियल में दिया गया है और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं और फ्रंट और रियर में 9090 का ट्यूबलेस टायर दिया गया है।
Ola S1 Pro का डाइमेंशन और चेचिस
ट्यूबलर और शीट मेटल का चेचिस दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का वजन 109 किलोग्राम है। सीट हाइट 791 दिया गया है जिसमें आप तीन लोग बहुत आसानी से आ सकते हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm वाका दिया गया है। लेंथ 1900mm का दिया गया है। हाइट 1288mm का दिया गया है।
Ola S1 Pro का डिजिटल फीचर और कीमत
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट डिजिटल और ऑडोमीटर डिजिटल दिया गया है और रिग्रेट ब्रेकिंग दिया गया है और स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है और 1000 वाली लाइट इंडिकेटर दिया गया है फोन कनेक्टिविटी कर सकते हैं और दो टीम मीटर डिजिटल दिया गया है और हेडलाइट और ब्रेक और टेल लाइट और टर्न सिंगल एलईडी बल्ब के दिए गए हैं और जीपीएस और नेविगेशन भी बताता है और साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट और इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत तो 1.50 लाख रुपए है।
Read More:
