Ducati Diavel V4 Superbike Features Quick Review: डुकाटी दुनिया की सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है और उनके द्वारा बहुत ही महंगे महंगे मोटरसाइकिल पूरे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। आईएफ मोटरसाइकिल में तो आपको बहुत ही ज्यादा पावरफुल चार सिलेंडर का इंजन दिया गया है जो बहुत ज्यादा पावर और टॉर्च जनरेट करता है इस मोटरसाइकिल को खरीदने से पहले इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर लें

Ducati Diavel V4 का पावर और परफॉर्मेंस
1158cc का बहुत ही ज्यादा दमदार इंजन दिया गया है जो अधिक पावर 166.28 का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 10750 तक जाताहै। अधिकतम टॉर्क 126 का जनरेट करता है और 1 लीटर पेट्रोल में 15 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करता है और इससे मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 299 किलोमीटर की है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया जिसमें चार सिलेंडर व्यंजन इस्तेमाल किया गया और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कॉल टेक्नोलॉजी लगा दी गई और 20 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 3 लीटर का दे दिया गया।
Ducati Diavel V4 का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
फ्रंट सस्पेंशन फुली एडजेस्टेबल usd फोर्क है। रियल सस्पेंशन में भी वही सस्पेंशन दिया गयाहै। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसका फ्रंट ब्रेक डिस्क 330 का और चार पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया और रियल ब्रेक में 265 का डिस्क के और इसमें दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया। 17 इंच एलॉय व्हील फ्रंट और 17 इंच एलॉय व्हील बियर दिया गया है ट्यूबलेस टायरबहुत ही अच्छी क्वालिटी के है।
Ducati Diavel V4 का डिजिटल फीचर
हर मोटरसाइकिल का डिजिटल फीचर उसे का मुख्य पार्ट होता है इसमें आपको सभी चीज डिजिटल दी गई हैं कैसे की हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर और हेडलाइट एलईडी बल्ब का दिया गया और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और टर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का दे दिया गया है और टेकोमीटर डिजिटल दिया गया और स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया और इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल दिया गया और फ्यूल गेज डिजिटल दिया गया है। दो ट्रिमीटर डिजिटल दिया गया। सभी प्रकार के वार्निंग इंटीग्रेटर दिए गए हैं जैसे की सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर और को फ्यूल इंडिकेटर और को तेल इंडिकेटर। ट्रेक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिया गया और साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट किया गया है।
Ducati Diavel V4 का डाइमेंशन और कीमत
बॉडी डाइमेंशन में ज्यादा जानकारी तो नहीं अवेलेबल है लेकिन मोटरसाइकिल का वजन 236 किलोग्राम है और सीट हाइट 790 दी गई है और 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें आप मोटरसाइकिल को अनलिमिटेड किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसकी ऑन रोड कीमत 33 लाख है।
Read More:
