Aprilia RS 660 Quick Review:अप्रिलिया के द्वारा बहुत सारे मोटरसाइकिल भारत के मार्केट में लॉन्च किए गए हैं और उनके द्वारा ग्लोबल स्तर पर रेसिंग मोटरसाइकिल लॉन्च किए जाते हैं। इनके बाइक की कीमत बहुत ही ज्यादा होती है, यह मोटरसाइकिल कंपनी बड़ी-बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी को भी टक्कर देती है क्योंकि इनके द्वारा एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल लॉन्च किए गए हैं ।जिनका इस्तेमाल बड़ी-बड़ी रेसिंग कंपनियों के द्वारा किया जाता है। Aprilia RS 660 को मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में पहले विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करें जहां पर आपको पावर और परफॉर्मेंस और ब्रेक और बिल और सस्पेंशन और डिजिटल फीचर और ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी तो आइए ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

Aprilia RS 660 का डिजिटल फीचर
Aprilia RS 660 में डिजिटल फीचर के रूप में हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर दिए गए हैं। फ्यूल गेज पेट्रोल बताने वाला डिजिटल। स्पीडोमीटर डिजिटल और ऑटोमेटेड डिजिटल दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट कंसोल सभी चीज डिजिटल है। एसएमएस और फोन अलर्ट भी दिया गया। टेकोमीटर डिजिटल दिया गया है और दो ट्रिप मीटर डिजिटल दिए गए हैं और गियर इंडिकेटर और लो ऑयल इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भी हैं मोबाइल फोन कनेक्टिविटी भी कर सकते हैं और डीआरएलएस दिए गए हैं और हेडलाइट एलईडी बल्ब के दिए गए हैं और टर्न सिग्नल एलईडी बल्ब के दिए गए हैं और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब दिए गए हैं। GPS और नेविगेशन भी कनेक्ट कर सकते हैं। ट्रेक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिया गया है और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया। इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया साथ में किल स्विच भी है।
Aprilia RS 660 का डाइमेंशन और वारंटी
इस मोटरसाइकिल का वजन 183 किलोग्राम है और सीट हाइट 820mm दिया गया है। लेंथ 1995mm दिया गया है। विथ 745mm दिया गया है। हाइट 1150mm दिया गया है। चेचिस टाइप अल्युमिनियम ड्यूल बीम का चेचिस दिया गया है। 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें आप मोटरसाइकिल को अनलिमिटेड किलोमीटर तक चला सकते हैं।
Aprilia RS 660 का दमदार ब्रेक और व्हील और फंक्शन
फ्रंट सस्पेंशन कायबा अप साइड डाउन फोर्क का है। रियर सस्पेंशन में kayaba मोनोशॉक का हाई क्वालिटी का सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क 320mm और 4 पिस्टन कैलीपर दिए गए हैं और रियल ब्रेक में 220 mm का डिस्क दिया गया है और इसमें दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किए गए हैं और 17 इंच के अलावा भी फ्रंट में और रियल में भी 17 इंच का एलॉय व्हील दिए गए। फ्रंट टायर 120/70 और रियर टायर 180/55 के है। ट्यूबलेस टायर दिए गया।
Aprilia RS 660 का पावर और परफॉर्मेंस और कीमत
मोटरसाइकिल में 659 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 98.56ps का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 10500 तक भी आता है। मैक्सिमम टॉर्क 67nm का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 8500तक जाता है। सिक्स स्पिन मैन्युअल ट्रांसमिशन लिया गया है जिसमें दो सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इंजन में कूलिंग सिस्टम के रूप में लिक्विड कोड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है और 15 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया जिसमें रिजर्व फ्यूल कर लीटर का है और इस मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत लगभग 22 लाख रुपए है।
