Apple iPad Air 11 Quick Review: एप्पल कंपनी के द्वारा एक से बढ़कर एक आईपैड भारत में लॉन्च किए गए हैं उनमें से एक आईपैड यह है जिसमें आपको बहुत ही अच्छा फीचर देखने को मिलता है और उनके आईपैड में ज्यादातर लिक्विड रेटिना का आईपीएस एलसीडी पैनल इस्तेमाल किया जाता है जो उच्चतम क्वालिटी का पैनल होता है और साथ में बहुत ही अच्छी क्वालिटी का कैमरा दिया जाता है इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करेंगे।

Apple iPad Air 11 का डिस्प्ले फीचर
डिस्प्ले फीचर के रूप में 11 इंच का बड़ा सा डिस्प्ले दिया गया है जिसमें लिक्विड रेटिना का आईपीएस एलसीडी पैनल इस्तेमाल किया गया है और स्क्रीन पर बॉडी रेशों 80.9 परसेंट का दिया गया है। 900 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस है। 1640*2360 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। 264 ppi का पिक्सल डेंसिटी है। बहुत ही अच्छे डिस्प्ले फीचर दिए गएहैं।
Apple iPad Air 11 का परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में आईपैड ऑपरेटिंग सिस्टम 17.4 दिया गया है जिससे अपग्रेड किया जाएगा आईपैड ऑपरेटिंग सिस्टम 18.3.1 पर। चिपसेट में एप्पल m2 का इस्तेमाल किया गया है जो बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस करता है गेमिंग में भी। सीपीयू के रूप में ऑक्टा कोर दिया गया है।
Apple iPad Air 11 का कैमरा
इस आईपैड में कैमरा के रूप में मुख्य कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 4K और फुल एचडी का सपोर्ट है फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी का सपोर्ट है।
Apple iPad Air 11 का बैटरी और कीमत
इस आईपैड में 7606mah का बड़ा सा बैटरी दिया गया है जिसमें फास्ट चार्जर के रूप में कुछ भी नहीं इस्तेमाल किया गया है इस आईपैड को स्पेस ग्रे और स्टार लाइट और पर्पल और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है इसकी कीमत 700 यूरोहै।
Read More:
