Yamaha Ray ZR 125 CC Most Stylish Scooter Review: 125 सीसी के सेगमेंट में सबसे खूबसूरत स्कूटर है और यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं और सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है और सभी प्रकार के डिजिटल फीचर दिए गए हैं और इस स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त करते है।

Yamaha Ray ZR 125 का पावर और परफॉर्मेंस
125 सीसी का इंजन दिया गया है और यह इंजन अधिकतम टॉर्क 10.3 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है। 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है और टॉप स्पीड इस स्कूटर की 90 किलोमीटर की है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है और इंजन को ठंडा करने के लिए एयर कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है और 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है।
Yamaha Ray ZR 125 का ब्रेक और व्हील
फ्रंट ब्रेक में ड्रम दिया गया है 130 का और रियल ब्रेक में ट्रक दिया गया है 120 मिनी का और 12 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में दिया गया है और 10 इंच का एलॉय व्हील बियर में दिया गया है और बहुत ही अच्छी क्वालिटी के टायर दिए गए हैं और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
Yamaha Ray ZR 125 का सस्पेंशन और डाइमेंशन
फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क और रियल सस्पेंशन यूनिट स्विंग का दिया गया है। इस स्कूटर का वजन 99 किलोग्राम है और सीट हाइट 785 मिली मीटर दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 145 मिली मीटर दिया गया है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर की दी गई है और रिजल्ट फ्यूल कैपेसिटी 1.3 लीटर की दी गई है और व्हीलबेस 1280 मिली मीटर का दिया गया है और 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी ली गई है जिसमें 24000 किलोमीटर तक इस स्कूटर को चला सकते हैं।
Yamaha Ray ZR 125 का डिजिटल फीचर और कीमत
डिजिटल फीचर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अंदर आने वाली सभी प्रकार के फीचर सी लोग देखने को मिलेंगे और स्पीडोमीटर गाना लोक दिया गया है और ऑडोमीटर है ना लोक दिया गया है और फ्यूल गेज डिजिटल दिया गया है और ट्रिपमीटर एनालॉग दिया गया है और टेकोमीटर है ना लोग दिया गया है और तेल इंडिकेटर दिया गया है और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और हेडलाइट हाइलोजन बल्ब का दिया गया है और ब्रेक और टेल लाइट हाइलोजन बल्ब का दिया गया है और टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब का दिया गया है और मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 1 लाख ₹20000 है।
Read More:
- Aprilia RS 660 Quick Review: कावासाकी मोटरसाइकिल से भी कीमत ज्यादा है,जानिए खासियत
- Yamaha Ray ZR 125 Scooter Review:होंडा एक्टिवा को पूरा टक्कर देता है, जानिए खासियत और कीमत
- Hero Xtreme 125R Famous 125CC Bike Review: 125cc की सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली बाइक जाने क्या है, ऐसा खास
- Ola S1 Pro Most Selling Electronic Scooter review: इस इलेक्ट्रॉनिक मॉडल ने सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े
