Triumph Trident 660 famous Bike Quick Review: पूरी दुनिया में इस मोटरसाइकिल ने अपना नाम कर लिया है और भारत में इसके बहुत ही ज्यादा चाहने वाले युवा पैदा हो गए हैं इस मोटरसाइकिल की कीमत मार्केट में आप लेवल मोटरसाइकिल की तुलना में थोड़ी कम होती है और साथ में पावरफुल इंजन दिया जाता है और उसे इंजन में तीन सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल किया जाता है और टॉप स्पीड भी अच्छी खासी पहुंच जाती है इस मोटरसाइकिल के बारे में आपको पूरी जानकारी नीचे देने वाला हूं।

Triumph Trident 660 पावर और परफॉर्मेंस
मोटरसाइकिल में 660 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 80ps के जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 10200 तक अधिकतम पहुंच सकता है और अधिकतम टॉर्क 64nm का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 6250 तक पहुंचता है। इस मोटरसाइकिल में आपको टॉर्क की कमी महसूस होने वाली है पावर तो ठीक है लेकिन टॉर्क आरपीएम मीटर पर कम दिख रहा है। 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 10 से 15 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान कर सकती है इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 212 किलोमीटर की है जिसमें तीन सिलेंडर की इंजन इस्तेमाल किया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है और 14 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.1 लीटर का है।
Triumph Trident 660 का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलने वाला है जिसमें फ्रंट में दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है और रियल में एक पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है और फ्रंट ब्रेक 310mm का और रियल ब्रेक 255mm का है। 17 इंच एलॉय व्हील फ्रंट और 17 इंच एलॉय व्हील बीयर और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
Triumph Trident 660 का डिजिटल फीचर
हर एक सुपर बाइक का सबसे खास फीचर होता है उसका डिजिटल फीचर। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आने वाले जैसे कि ऑडोमीटर और स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज और टेकोमीटर और दो ट्रिमीटर सभी प्रकार के बहुत ही अच्छे डिजिटल दिए गए हैं और साथ में हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर दिया गया है और लो बैट्री इंडिकेटर दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और लोक फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और साड़ी गाड़ दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और टर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का दिया गया है और ट्रेक्शन कंट्रोल दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट।
Triumph Trident 660 का डाइमेंशन और वारंटी और कीमत
2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें आप अनलिमिटेड किलोमीटर तक मोटरसाइकिल को चला सकते हैं और ट्यूबलर स्टील पेरीमीटर का चेचिस दिया गया है और मोटरसाइकिल का वजन 189 किलोग्राम है और सीट हाइट 805mm दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm दिया गया है मोटरसाइकिल कैलेंडर 2020mm है और मोटरसाइकिल का हाइट 1080mm है और व्हीलबेस 1400mm साथ दिया गया है और मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत लगभग 12 से 13 लाख है।
Read More:
- Aprilia RS 660 Quick Review: कावासाकी मोटरसाइकिल से भी कीमत ज्यादा है,जानिए खासियत
- Yamaha Ray ZR 125 Scooter Review:होंडा एक्टिवा को पूरा टक्कर देता है, जानिए खासियत और कीमत
- Hero Xtreme 125R Famous 125CC Bike Review: 125cc की सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली बाइक जाने क्या है, ऐसा खास
- Ola S1 Pro Most Selling Electronic Scooter review: इस इलेक्ट्रॉनिक मॉडल ने सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े
