BSA Goldstar New Bike Review: भारत में बहुत सारी मोटरसाइकिल कंपनियां कदम रखती जा रही है उनमें से एक मोटरसाइकिल लिया है जो 652 सीसी के इंजन के साथ में आती है जिसकी कीमत बाकी सभी मार्केट में अवेलेबल मोटरसाइकिल की तुलना में ज्यादा है और इसमें फीचर भी अच्छे खासे दिए गए हैं इस मोटरसाइकिल को अगर आप खरीदने के बारे में पहुंच रहे हैं तो उससे पहले इसके बारे में रिव्यू जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें बहुत ही ज्यादा पैसा खर्च करने वाले हैं और इसी पावरफुल सेगमेंट पर रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल भी आती है जो इससे अच्छी विकल्प बन सकती है।

BSA Goldstar का पावर और परफॉर्मेंस
मोटरसाइकिल में पावर के रूप में 652 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 45.6ps का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 6500 तक पहुंचता है और अधिकतम टॉर्क 55nm का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर केबल 4000 तक जाता है। इस मोटरसाइकिल में सिंगल सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 1 लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर तक का माइलेज प्राप्त करने में मदद करता है और 160 की टॉप स्पीड तक भाग सकता है और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई जिसमें 12 लीटर के पेट्रोल टैंक और तीन लीटर का रिजर्व फ्यूल दिया गया है।
BSA Goldstar का ब्रेक और व्हील सस्पेंशन
मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में जो आज के जमाने में सबसे एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम होता है डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। फ्रंट में 320 का डिस्क के और दो पिस्टन कैलीपर और रियल में 255 का डिस्क के और एक पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट और रियर सस्पेंशन भी बहुत ही अच्छे दिए गए हैं और 18 इंच के एलॉय व्हील फ्रंट में और 17 इंच के अलावा भी रियल में और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं और दोनों के बड़े से टायर भी मिलेंगे।
BSA Goldstar का बॉडी डाइमेंशन
बॉडी डायमेंशन के रूप में मोटरसाइकिल 201 किलोग्राम की भारी मोटरसाइकिल है जिसमें सीट हाइट 782mm दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस के रूप में 155mm दिया गया है। लेंथ 2206 दिया गया है और विथ 817mm दिया गया है। हाइट 1093mm और ट्यूबलर फ्रेम का चेचिस इस्तेमाल किया गया है और 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है।
BSA Goldstar का डिजिटल फीचर और कीमत
मोटरसाइकिल का सबसे खराब फीचर इसका डिजिटल फीचर है जिसमें कुछ खास फीचर नहीं दिया गया है और आपसे पैसा भी बहुत ज्यादा दिया जा रहा है इसलिए आप इस मोटरसाइकिल को बिल्कुल भी ना खरीदें। डिजिटल फीचर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एनालॉग और ऑडोमीटर एनालॉग और स्पीडोमीटर एनालॉग और फ्यूल गेज एनालॉग दिया गया है। ट्रिप मीटर इस मोटरसाइकिल में नहीं दिया गया और टेकोमीटर एनालॉग दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है और साथ में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट कनेक्टिविटी कर सकते हैं और हेडलाइट हाइलोजन बल्ब का और टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट हाइलोजन बल्ब का इस मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 3.80 लाख है।
Read More:
