Hero Xtreme 125R Famous 125CC Bike Review: हीरो के द्वारा निकाली गई 125cc की सबसे फेमस मोटरसाइकिल है क्योंकि इस मोटरसाइकिल में आपको एबीएस देखने को मिलता है जो इस बाइक को सबसे खास बनाता है।इस वजह से उसको बहुत ही ज्यादा मार्केट में पसंद किया जा रहा है और इसकी बिक्री बाकी सभी 125cc की मोटरसाइकिल की तुलना में सबसे ज्यादा होती है लेकिन अब इस मोटरसाइकिल की शायद बिक्री कम हो जाए क्योंकि 125 सीसी में ns के द्वारा अपनी बाइक में बीएफ लॉन्च कर दिया गया है बजाज की पल्सर का बिल्ड क्वालिटी भी बहुत ही ज्यादा है साथ में वह इससे ज्यादा खूबसूरत लगती है। इस के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

Hero Xtreme 125R का पावर और परफॉर्मेंस
125cc फेमस मोटरसाइकिल में 124.7 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है। जो अधिकतम पावर है 11.4ps का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 8250 तक जाता है। अधिकतम टॉर्क 10.5nm का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 6000 तक केवल पहुंचता है। 1 लीटर पेट्रोल में 55 से 60 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान कर देती है यह डिपेंड करता है जगह और रास्ते पर। 5 मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। सिंगल सिलेंडर का इंजन जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है और 10 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजल्ट फुल 1.6 लीटर।
Hero Xtreme 125R का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
Hero Xtreme 125R में फ्रंट सस्पेंशन दिया 37 का और रियर सस्पेंशन हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर का है। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में IBS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ जिसमें फ्रंट ब्रैकेट डिस्क है और इसमें दो पिस्टन कल पर इस्तेमाल हुआ है और टॉप वैरियंट में एबीएस भी दिया जाता है। रियल ब्रेक में ड्रम है जिसकी साइज 130 है। 17 इंच एलॉय व्हील फ्रंट और 17 इंच एलॉय व्हील रियर में है। फ्रंट टायर 90/90 और रियर टायर 120/80 और ट्यूबलेस टायर है।
Hero Xtreme 125R का डिजिटल फीचर
डिजिटल फीचर ठीक-ठाक दिए गए हैं जैसे की इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल है और ऑडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेज डिजिटल जो पेट्रोल बताता है। टेकोमीटर डिजिटल और दो ट्रिमीटर डिजिटल दिया गया है। लो फ्यूल इंडिकेटर भी है। सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का और टर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब कर दिया गया है और यह भी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट भी दिया गया है।
Hero Xtreme 125R का डाइमेंशन और वारंटी और कीमत
पांच फ्री सर्विसिंग दी गई है जिसे पहले 500 और दूसरा 3000 और तीसरा 6000 चौथा 9000 और पांचवा 12000 पर करवाना। 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी जिसमें में 70000 किलोमीटर चला सकते हैं। मोटरसाइकिल के वजन 136 किलोग्राम है और सीट हाइट 794mm और ग्राउंड क्लीयरेंस180 mm हैं और ऑन रोड कीमत का एबीएस वाले मॉडल की1.28 लाख है।
Read More:
